थाना बम्हनी बंजर पुलिस ने अवैध रेत के भंडारण पर की कार्यवाही, अवैध रूप से उत्खनन व भंडारण किया गया 11 डंपर रेत एवं लोडर मशीन को पुलिस ने किया जब्त

आरोपियों पर थाना बम्हनी बंजर में भादवि व खनिज अधिनियमों के अपराध रजिस्टर कियें गये एवं खनिज विभाग के द्वारा रेत भंडारण पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई

मामले का विवरण:- थाना बम्हनी बंजर क्षेत्र अंतर्गत रेत के अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन की प्राप्त सूचना पर कार्यवाही हेतु टीम गठित की गयी हैं एवं प्राप्त सूचना पर तत्परता से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, प्राप्त सूचना पर बम्हनी बंजर पुलिस द्वारा विगत दिनों 10 वाहनों जिसमें 03 डंपर, 06 ट्रेक्टर व ट्राली एवं 01 ट्रक रेत जब्त कर कार्यवाही की गयी थी।

आज दिनांक 28.02.2024 को थाना बम्हनी बंजर पुलिस को मिलीं सूचना पर कार्यवाही करते हुए रेत माफिया संदीप उर्फ सेंडी बरमैया निवासी ठरका
एवं आनंद उर्फ भूरा सिंगौर निवासी भडिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में डंप किया गया रेत व लोडर वाहन मशीन जब्त की गयी।

सूचना एवं कार्यवाही:-

थाना बम्हनी को सूचना मिली की बम्हनी भडिया रेत खदान से संदीप उर्फ सेंडी बरमैया निवासी ठरका, भूरा उर्फ आनंद सिंगौर के साथ मिलकर हेवी लोडर गाडी से रेत निकालकर अपने वाहन टाटा 709 से रेत चोरी करके ग्राम ठरका में अवैध रूप से रेत का भण्डारण किया हुआ है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये हुए स्थान पर टीम पहुंची जहां रेत खदान के सामने भूरा उर्फ आनंद सिंगौर घूमता हुआ मिला। जिससे पुलिस टीम द्वारा रेत के उत्खनन व भंडारण के संबंध में पुछताछ में बताया की संदीप उर्फ सेंडी बरमैया की टाटा 709 गाडी में उसके द्वारा विगत समय से रात्रि के समय चोरी छिपे रेत लोड करवाकर उक्त चोरी की गयी रेत को सेंडी बरमैया ने अपने घर के पास ग्राम ठरका में शासकीय जमीन पर अवैध रुप से भण्डारण करके रखा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते शासकीय जमीन ठरका में करीब 11 डम्फर अवैध रेत का भण्डारण किया मिलने पर अवैध रेत एंव लोडर को दिनांक 28.02.24 को मौके से जप्त किया गया। आरोपी आनंद उर्फ भूरा सिंगौर निवासी भडिया, संदीप उर्फ सैंडी बरमैया निवासी ठरका के विरूध्द धारा 379 भादवि एवं धारा 18, 19, 4/21 खनिज अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अवैध रेत के भंडारण के संबंध में सूचना खनिज विभाग को दी गयी । खनिज विभाग अधिकारियों के द्वारा मौके पर उपस्थित होकर भी अवैध रेत के भंडारण पर अग्रिम कार्रवाई की गयी।*

उक्त कार्यवाही मे निरी. वर्षा पटेल थाना प्रभारी बम्हनी, सहा.उप. निरी. सी.एम पटले, सउनि अशोक द्विवेदी, सउनि भीमराव कनौजे, सउनि अशोक चौधरी, प्र. आर. सचिन यादव, आर. किशोर, आर. तेवेन्द्र, आर. कुनाल, आर. जमुना, आर. नंदकिशोर, सैनिक रघुनंदन सिंगौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content