पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव एस.डी.ओ.पी. नैनपुर के मार्गदर्शन में थाने स्तर पर अलग अलग टीम को गठित कर निरी. श्री नीलेश दोहरे थाना प्रभारी बम्हनी के नेतृत्व में शराब के बिक्री के विरूध्द कार्यवाही की गयी। चौकी अंजनिया प्रभारी उपनिरीक्षक जशवंत राजपुत द्वारा मुखबीर की सूचना पर अपने टीम के साथ अलग अलग स्थानों पर दबीश देकर ग्राम बगली, ग्राम ककैया, ग्राम चंद्रपुरा एवं बहेराटोला में 06 आरोपियों के कब्जे से कुल 36.00 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ की अवैध शराब जप्त कर म.प्र. आबकारी एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।
