आम जनता की शिकायतों एंव समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार दिनॉक 11-04-2023 को दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री रजत सकलेचा (भा.पु.से.) द्वारा जन सुनवाई की गयी।
पुलिस कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से शिकायतकर्ता पुलिस कार्यालय में अपनी अपनी समस्या लेकर आये थे, पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी समस्याओं को पृथक- पृथक सुनकर समस्त शिकायतकर्ताओं को शीघ्र अतिशीघ्र शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा जन सुनवाई में प्राप्त समस्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बंधित थाना प्रभारियों/राजपत्रित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया गया।