पुलिस महानिदेशक महोदय मध्‍यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में मंडला पुलिस की विभिन्न ईकाईयों एवं थानो में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों हेतु सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा बताया गया की पिछले कुछ समय में ऐसे कई प्रकरण/घटनाएं सामने आयी हैं, जहां पर सीपीआर दिये जाने के कारण संबंधित व्‍यक्ति की जीवन रक्षा हो सकी और कुछ घटनाऍं ऐसी भी थी, जिसमें पुलिस विभाग के कर्मियों द्वारा सीपीआर देने से पीडित की जान बची और इस कार्यवाही की काफी सराहना भी हुई। सीपीआर एक बहुत महत्‍वपूर्ण प्रारंभिक उपचार प्रक्रिया है, जो किसी भी घटना/दुर्घटना में पीडित व्‍यक्ति को राहत पहुंचाने अथवा जीवन बचानें में सहायक सिद्ध हो सकती है । पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी किसी भी घटना में First responders होते हैं और सीपीआर जैसी महत्‍वपूर्ण प्रारंभिक प्रक्रिया का प्रशिक्षण होनें से पीडित व्‍यक्ति की सहायता की जा सकती है। उपरोक्‍त को दृष्‍टीगत रखते हुये पुलिस महानिदेशक मध्‍यप्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन मे मंडला पुलिस के द्वारा आज दिनांक 25 फरवरी 2023 को पुलिस कंट्रोल रूम मंडला एवं इसके साथ ही 11 थानों में भी स्‍पेशलीस्‍ट डॉक्‍टर के द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं।

    आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान जिला चिकित्‍सालय के डॉ0 प्रवीण उईके एवं उनकी टीम के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में सीपीआर संबंधी जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ0 प्रवीण ने बताया कि ऐसा कोई भी पीडित यदि आपके सामने अचानक से गिर जाता है या बेसुध हो जाता है तो ऐसी स्थिति मे सबसे पहले अपने आसपास यदि कोई है तो उससे सर्वप्रथम मदद लेगें व उसको बताये कि वह इमरजेंसी सेवाओं को तत्‍काल सूचना कर देवे पश्‍चात पीडित को ठोस स्‍थान पर पीठ के बल पर लेटाया जावे तथा छूकर ज्ञात करेंगे कि वह किस स्थिति मे है, बेहोशी की स्थिति में होनें पर गर्दन पर छूकर पल्‍स चैक करेंगे, पल्‍स कम या नहीं आने पर संबंधित को सीपीआर देनें की जरूरत होगी। डां. प्रवीण द्वारा  सीपीआर देनें के तरीके के बारे में डेमो के माध्यम से बताया गया। डाँ. द्वारा यह भी बताया गया की सीपीआर देनें के दौरान 3-4 मीनिट का समय अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण होता है। 

‘गोल्डन आवर’ के दौरान आपातकालीन स्थितियों में उचित प्रतिक्रिया करने और कीमती जीवन बचाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर जानना महत्वपूर्ण है।….एसपी

पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर दिनांक 25.02.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम परिसर एवं थानों में ‘पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवारजनों के लिए सीपीआर प्रशिक्षण’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें अलग अलग मेडिकल टीमों ने 12 स्थानों पर 450 से भी अधिक पुलिसकर्मियों को सीपीआर देने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

जिला मुख्यालय में कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक मंडला श्री यशपाल सिंह राजपूत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला श्री गजेंद्र सिंह कंवर, अनुभाग के पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी कोतवाली, रक्षित निरीक्षक श्री कमलेश परस्ते सहित पुलिस लाइन एवं ईकाईयों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहें।

Virtual Tour ↗

Get a virtual tour of the museum. Ideal for schools and events.

Current Shows ↗

Stay updated and see our current exhibitions here.

Useful Info ↗

Get to know our opening times, ticket prices and discounts.